
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला (Ind vs Eng 4th T20) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पिछले मैच में जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड की टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है। अभी तक भारत का स्कोर 75/3 है। भारत को विराट कोहली के रूप में तीसरा बड़ा झटका लगा है. लेग स्पिनर के खिलाफ अक्सर असहज दिखने वाले कोहली एक बार आदिल रशीद की गेंद को पढ़ने में नाकाम रहे। भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल लगातार चौथे मैच में नहीं चल सके है. राहुल 17 गेंद में 14 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर जोफ्रा आर्चर को कैच दे बैठे। वहीं जोफ्रा आर्चर की गेंद पर रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हो गए।अभी मैदान पर सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत खेल रहे हैं।
बता दें आज के मैच में भारत की तरफ से दो बदलाव किए गए हैं। ईशान किशन की जगह सूर्यकुमार यादव को लिया गया है और युजवेंद्र चहल की जगह राहुल चहर को मौका दिया गया है।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, ऑयन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार और राहुल चाहर
Source Ind vs Eng 4th T20 : कोहली हुए फ्लॉप, सूर्यकुमार ने संभाला मोर्चा, 200 की स्ट्राइक रेट से बना रहे रन
https://ift.tt/3cNbJ07
0 Comments